iQOO Neo 10R की भारत में जल्द लॉन्चिंग? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का पूरा हाल

iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। हाल ही में आई लीक से इसके RAM और स्टोरेज ऑप्शन के बारे में जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि यह फोन तीन वेरिएंट्स में आएगा – 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस स्मार्टफोन या इसके नाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। संभावना है कि यह iQOO Neo 10 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ था।

iQOO Neo 10 सीरीज की बात करें तो इसका बेस मॉडल चीन में CNY 2,399 (करीब ₹28,000) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। इसमें 6.78-इंच का 144Hz AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें कंपनी की इन-हाउस Q2 चिप भी शामिल है। इस डिवाइस में 6,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो iQOO Neo 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 सेंसर है, वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

iQOO Neo 10 Pro: पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ शानदार मॉडल

Neo 10 सीरीज का टॉप वेरिएंट iQOO Neo 10 Pro CNY 3,199 (करीब ₹37,000) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन में 4nm का MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए डेडिकेटेड Q2 गेमिंग चिपसेट के साथ आता है।

Neo 10 Pro में बेस मॉडल जैसे ही डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन कैमरा सेटअप में थोड़ा अंतर है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी जोड़ा गया है। वहीं, इसका प्राइमरी सेंसर भी 50 मेगापिक्सल का ही है।

हालांकि, iQOO Neo 10R के बारे में कई अटकलें हैं। हो सकता है कि यह मॉडल iQOO Neo 10 से बिल्कुल अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ आए। लेकिन तब तक जब तक कंपनी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं देती, इन सभी लीक को थोड़ा संदेह के साथ देखने की जरूरत है।

भारत में Neo 10R की लॉन्चिंग को लेकर उम्मीदें

टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने X (पहले ट्विटर) पर बताया कि Neo 10R जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। उन्होंने RAM और स्टोरेज के तीन ऑप्शन बताए लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। iQOO ने अब तक “R” के साथ कोई मॉडल नहीं लॉन्च किया है। यह भी हो सकता है कि यह मॉडल चीन में लॉन्च हुए Neo 10 के वेरिएंट का रीब्रांडेड वर्जन हो।

इस साल की शुरुआत में iQOO ने भारत में Neo 9 Pro लॉन्च किया था, जो चीन में बेस वेरिएंट Neo 9 का रीब्रांडेड मॉडल था। ऐसे में Neo 10R को लेकर भी यही रणनीति अपनाई जा सकती है।

iQOO Neo 10R के साथ, कंपनी iQOO 13 को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3 दिसंबर को भारत में पेश किया जाएगा। इसे अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था और अब यह भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहा है।

iQOO ने हाल के वर्षों में अपने स्मार्टफोन्स को पावरफुल हार्डवेयर और अफोर्डेबल प्राइस टैग के साथ पेश कर, भारतीय युवाओं के बीच अच्छी पकड़ बनाई है। उम्मीद है कि Neo 10R और iQOO 13 जैसे मॉडल्स इस धारणा को और मजबूत करेंगे।

Leave a Comment