व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अपने डिवाइस पर मौजूद स्टिकर पैक को शेयर कर सकते हैं। एक महीने पहले यह फीचर सामने आया था, और अब लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड करने वाले आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स इसका उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर से यूजर्स किसी स्टिकर पैक को चुनकर उसे दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं। शेयर करने वाले यूजर के पास भी वही पैक इंस्टॉल करने का ऑप्शन होगा।
साथ ही, व्हाट्सऐप ने एक और नया फीचर शुरू किया है, जिससे कुछ बीटा टेस्टर्स फॉरवर्ड करते समय मैसेज जोड़ सकते हैं।
स्टिकर शेयरिंग फीचर का कामकाज
व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन 2.24.25.2 (एंड्रॉइड) और 24.24.10.72 (आईओएस) पर यह फीचर उपलब्ध कराया है। गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम और टेस्टफ्लाइट से इन वर्जन्स को अपडेट करने के बाद, यूजर्स इस नए फीचर का उपयोग कर सकते हैं। WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में जानकारी साझा की है।
बीटा टेस्टर्स अब व्हाट्सऐप के स्टिकर सेक्शन में एक नया थ्री-डॉट बटन देख सकते हैं। इस बटन पर क्लिक करने पर दो ऑप्शन आते हैं: “सेंड” और “रिमूव”। यदि यूजर “सेंड” विकल्प चुनता है, तो व्हाट्सऐप उस स्टिकर पैक का लिंक जेनरेट करता है। इसके बाद, यूजर अपने कॉन्टैक्ट्स में से किसी को चुनकर स्टिकर पैक शेयर कर सकता है।
हालांकि, यह फीचर फिलहाल केवल व्हाट्सऐप के अंदर मौजूद स्टिकर पैक्स के लिए काम करता है। WABetaInfo ने “Cuppy” स्टिकर पैक का स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें यह फीचर काम करता हुआ दिखाया गया है। यह स्क्रीनशॉट आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर देखा गया है।
फॉरवर्डिंग के दौरान मैसेज जोड़ने का नया फीचर
व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन 2.24.25.3 (एंड्रॉइड) पर एक और शानदार फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर्स मीडिया फॉरवर्ड करते समय उसमें मैसेज जोड़ सकते हैं। इस फीचर के तहत, जब कोई यूजर किसी मीडिया को फॉरवर्ड करने के लिए कॉन्टैक्ट्स सेलेक्ट करता है, तो एक नया मैसेज फील्ड स्क्रीन पर दिखता है।
इस मैसेज फील्ड की मदद से यूजर्स अपनी बात या जानकारी को फॉरवर्ड की जा रही मीडिया के साथ जोड़ सकते हैं। WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जो इस फीचर को बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है।
यूजर्स के लिए क्या है खास
इन दोनों फीचर्स के जरिए व्हाट्सऐप ने यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइजेशन और सुविधाजनक अनुभव देने की कोशिश की है। स्टिकर पैक शेयरिंग फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो अपने पसंदीदा स्टिकर दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं। वहीं, फॉरवर्डिंग के दौरान मैसेज जोड़ने का फीचर बातचीत को ज्यादा स्पष्ट और व्यक्तिगत बनाएगा।
व्हाट्सऐप बीटा टेस्टिंग के जरिए यूजर्स से फीडबैक ले रहा है। इसके बाद यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।